भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14 इंटर डिस्ट्रिक्ट ऐलिट गु्रप प्रतियोगिता का तीन दिवसीय फाइनल मैच दुर्ग विरूद्ध भिलाई के मध्य दल्ली राजहरा में 20 से 22 दिसंबर तक खेला जा रहा है। कल दूसरे दिन दुर्ग ने अपनी पहली पारी को 31 रनों से खेलना प्रारंभ किया। टीम 27 ओवर में 43 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमें सौलिन बर्मन ने 11 रनए नमन जैन ने नाबाद 1 रन बनाए। भिलाई की ओर से बॉलिंग करते हुए कुमार राकेश सिंह ने 10 ओवर में 12 रन देकर कुल 4 विकेट लिए कल 2 विकेट, आयुष कुमार ने 3 ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट लिए। भिलाई ने अपनी दूसरी पारी में 39 ओवर में 6 विकेट खोकर 109 रन बनाए जिसमें अम्ब्रिश कुमार ने 17 रन, अभ्युदय ने 18 रन, स्वयम ने 16 रन, साहिल युसूफ ने 18 रन, आशुतोष ने 17 रन, अर्पित ने नाबाद 1 रन, वी.इशांत ने नाबाद ने 11 रन बनाए। दुर्ग की ओर से बॉलिंग करते हुए आदित्य यादव ने 14 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट, यश पाण्डेय ने 12 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट, जसविन्दर सिंह ने 1 ओवर में 3 रन देकर 1 विकेट लिए। दुर्ग टीम दूसरी पारी में 34.3 ओवर में 71 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमें आराव शर्मा ने 17 रन, जसविन्दर सिंह ने 22 रन, आदित्य यादव ने 3 रन, राघव ने 10 रन, नमन जैन ने नाबाद 13 रन बनाए। भिलाई की ओर से बॉलिंग करते हुए आयुष कुमार ने 6 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट, कुमार राकेश सिंह ने 7 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट, अभ्युदय राकेश ने 15.3 ओवर में 19 रन देकर 8 विकेट लिए। फाइनल मैच को भिलाई ने 187 रनों से जीत लिया।