कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन

भिलाईनगर। संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग में 18 से 24 दिसम्बर तक सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देना और शून्य दुर्घटना को प्राप्त करने हेतु खतरे से मुक्त कार्य वातावरण बनाना है। इस दौरान विविध कार्यक्रमों जैसे पोस्टर प्रदर्शनी, मॉडल प्रस्तुति, इंटरैक्शन, कार्यशालाएँं, खतरा विश्लेषण प्रतियोगिता, नाटक, गीत, स्लोगन और क्विज आदि को सुरक्षित कार्य व्यवहार हेतु संदेश देने और विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ ठेका श्रमिकों में विभिन्न कार्यों के प्रति जागरूकता फैलाने आयोजित किया जायेगा।
भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक पी.के.दाश ने सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम और सुरक्षा प्रदर्शनी समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी आई.राजन, विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण तथा यूनियन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अग्नि सुरक्षा, गैस सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा, सामग्री हैंडलिंग, चलती मशीन में सुरक्षा, व्यवहार आधारित सुरक्षा, ओहसास-18001 और 5-एस जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ कर्मचारियों द्वारा लाइव प्रस्तुति दी जायेगी।
प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर फोटो गैलरी एवं नुक्कड नाटक विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। समारोह में कलाकारों ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ ही ड्राइंग और पेंटिंग्स के माध्यम से सुरक्षा पहलुओं को बखूबी प्रदर्शित किया है। उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता की कामना की। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम का संचालन और समन्वय विभागीय सुरक्षा अधिकारियों एच.के.चौहान और बी.सी.मंडल द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *