मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु चलाया जा रहा है जन जागरूकता अभियान

भिलाईनगर। निगम क्षेत्रांतर्गत मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा माह दिसम्बर में 5 से 17 दिसंबर तक निरन्तर वार्ड 5, 9, 6, 43, 44, 26, 27, 12, 11, 13, 16, 42, 40, 24, 25 क्रमश: लक्ष्मी नगर, कोस्टा पुरानी बस्ती, सुपेला बाजार, स्टेशन मरोदा, टंकी मरोदा, छावनी बस्ती, घासीदास नगर, कान्ट्रेक्टर कालोनी, अंबेडकर नगर, राजीव नगर, कुरूद, प्रेमनगर, नेवई भाठा, जोरातराई, शारदापारा, संतोषी पारा में कुल 22 स्थलों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर शिविर में आए कुल 1126 मरीजों का पंजीयन कर जिसमें दस्त, सामान्य मौसमी वायरल बुखार तथा अन्य जो कि सर्दी खांसी, दर्द, खुजली, कमजोरी, उच्च रक्तचाप से प्रभावित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक रोग निरोधक दवाइयाँं दी गई। सामान्य बुखार से प्रभावित मरीजों का मलेरिया जांँच हेतु रक्त पट्टिका तैयार कर लैब भेजा गया, परिणाम स्वरूप एक भी मलेरिया सकारात्मक प्राप्त नहीं हुए। दस्त एवं कमजोरी से प्रभावित मरीजों को 219 नग ओआरएस पैकेट का वितरण किया गया। जन जागरूकता के लिए डेंगू/मलेरिया/पीलिया के बचाव से संबंधित 3120 नग पाम्पलेट का वितरण किया गया। निगम के स्वास्थ्य शिविर दल द्वारा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग डेंगू/मलेरिया रोगों के रोकथाम हेतु 4430 घरों में गृह भेंट कर कूलर, टंकी, टायर एवं अन्य टूटे-फूटे प्लास्टिक बर्तनों, डिस्पोजल आदि का निरीक्षण कर पुराने जमा पानी मे दवाई छिडक़ाव कर खाली कराया गया तथा 3-4 दिन से ज्यादा एकत्रित कर नहीं रखने के सुझाव दिए गए। गृह भेंट के साथ-साथ व्यस्क मच्छरों के रोकथाम हेतु 844 कूलरों एवं लगभग 69000 मीटर कच्ची-पक्की, छोटी-बड़ी नालियों एवं गन्दे स्थानों पर मैलाथियान का छिडक़ाव किया गया। निगम के वार्ड क्षेत्रों में निरंतर नालियों की सफाई की जा रही है, बड़े नालियों की जल प्रवाह को बरकरार रखने के लिए जेसीबी का भी सहारा लिया जा रहा है, नालियों की सफाई के पश्चात आस पास की झाडिय़ों को भी साफ किया जा रहा है तथा नाली से निकाले गए कचरे को हटाने के पश्चात उस स्थल पर चुना एवं ब्लीचिंग मिलाकर छिडक़ाव किया जा रहा है ताकि कीटाणु आदि नष्ट हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *