गुंडा बदमाशों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड़ में
कोरबा । जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने जिला पुलिस द्वारा अपराधिक व आसामजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को कोतवाली क्षेत्र में दो गुटों में मारपीट हुई थी। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने उभय पक्ष की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध किया है। दोनों पक्ष के लोग पुन: शांति व्यवस्था में खलल न डाले इसके लिए पुलिस की टीम सघन पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि उक्त दोनों गुटों के 25 से 30 युवक आपस में लड़ाई झगड़ा करने पंप हाउस मोहल्ले में घूम रहे है। इस सूचना पर सीएसपी राहुल देव , नगर कोतवाल दुर्गेश शर्मा एवं मानिकपुर चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव दल बल के साथ सतत पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान पंप हाउस मीडिल स्कूल के आसपास कुछ युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे । पुलिस ने भागते हुए दो युवक आदिले चौक पुरानी बस्ती निवासी मुकेश आदिले पिता रंग लाल आदिले एवं पुरानी बस्ती निवासी संजय सिंह राजपूत पिता स्व. दरोगा सिंह राजपूत 32 वर्ष को कत्ता एवं धारदार चाकू के साथ पकड़ा। जिनके खिलाफ पुलिस ने धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने ऐसे अपराधियों को सख्त हिदायत दी है। गुंडागर्दी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दो गुटों में हुई मारपीट
सोमवार को सिटी कोतवाली अंतर्गत ओव्हर ब्रिज के पास दो गुटों में मारपीट हो गई। अमरैय्या पारा निवासी राहुल चौधरी अपनी इनोवा कार क्रमांक सीजी 12 एजेड 2915 से पुराना बस स्टैण्ड कोरबा आया हुआ था। उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जहां कोतवाली थाना गेट के पास दीपक पांडे उर्फ चिन्ना पांडे व वीरा ने रास्ता रोककर उसकी पिटाई कर दी। इसी तरह दीपक पांडे उर्फ चीना ने भी राहुल चौधरी व साथियों पर पर मारपीट का आरोप लगाया है। उभय पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323 ,341, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।