कोरबा । जिले में 20 दिन पूर्व भारी बारिश से बड़ी बड़ी पुलिया ,सड़क टूट कर जर्जर हो गई थी । जिस कारण पाली -बिलासपुर मार्ग में भारी वाहनों का परिचालन बंद हो गया था ।लिहाजा गाड़ी मालिको ने बलौदा से हरदी बाजार दीपका मार्ग से कोल परिवहन शुरू किया ।इसके बाद से इस मार्ग में हजारों की संख्या में भारी वाहनों के परिचालन के कारण हादसे बढ़ गए हैं । ऐसा ही नजारा सोमवार रात्रि लगभग 9 बजे सामने आई ।उपपुलिस थाना हरदी बाजार अंतर्गत बलौदा मार्ग के ग्राम मुड़ापार कटकी डाबरी के बीच ट्रेलर क्र. सीजी 12 एस 6242 का चालक दीपका की ओर से कोयला लोड कर बलौदा की ओर जा रहा था । इसी बीच सामने से वाहन आते देख ड्राइवर ने हड़बड़ी में गलत दिशा में गाड़ी मोड़ दिया , जिससे ट्रेलर के सामने का हिस्सा पुल की रेलिंग से टकराकर उसमें लटक गया । चालकों व राहगीरों की मदद से वाहन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकला गया । बताया जाता है कि ट्रेलर श्री साईं गोविंद ट्रांसपोर्ट कंपनी की है वाहन मालिक का नाम अजय पांडेय बताया गया है। हादसे के कारण मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा । दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुल में फंसे वाहन को निकालने की कवायद शुरू की।