कोरबा । पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरतराई निवासी जेठूराम पिता मनहर धुनहार को पीएम आवास बनाने का झांसा देकर उसके खाते से रुपये निकाल लिया गया है। आवास निर्माण नहीं होने से उसे दूसरे के घर में आश्रय लेकर रहना पड़ रहा है।
मामले की शिकायत लेकर जेठूराम कलेक्टोरेट पहुंचा था। उसने बताया कि बुजुर्ग होने के कारण आवास बनाने में वह असमर्थ था। उसके नाम से पीएम आवास पारित हुआ। इस पर उसके वार्ड पंच जयकरण ने आवास बना कर देने की बात कहकर उसका खाता और एटीएम ले लिया। बैंक से राशि आहरित कर ली है। अभी तक घर नहीं बना है। जेठू का कहना है कि उसका घर बना ही नहीं पि?र भी तीन किश्त में एक लाख राशि कैसे जारी हो गई। मामले में आवेदन की कॉपी लेकर कलेक्टोरेट पहुंचने के दौरान जेठू की मुलाकात क्षेत्र के विधायक मोहित केरकेट्टा से हो गई। मामले की जानकारी उसने विधायक को दी। विधायक ने कहा कि आवास निर्माण में बरती गई गड़बड़ी में जांच की जाएगी। राशि आहरण निर्माण की प्रति परीक्षण किए बगैर कैसे निकाली, इसकी भी जानकारी ली जाएगी।