भिलाई। उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह के नेतृृत्व में यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग में वृद्धि किया गया पूर्व के दिनों में लगातार धार्मिक आयोजन नवरात्रि, दशहरा, गणेश पूजा, मोहरर्म पर्व, एवं निरंतर व्हीआईपी ड्यूटी को सुचारू रूप से संपादित करने के बाद एक बार फिर सडक़ो पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले ऐसे वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही में तेजी लाया गया जिसमें नो पार्किग, तेज रफ्तार, तीन सवारी, बिना नंबर एवं मोडिफाईड सायलेंसर वाहन चालकों के विरूद्ध कुल-186 कार्यवाही की गई।
विशेषकर यातायात बाईक पेट्रोलिंग के द्वारा जो जिले के प्रमुख मार्गों एवं मार्केट क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग कर नो पार्किग की कार्यवाही एवं चस्पा की कार्यवाही करते है। ऐसे वाहन जिसमें यातायात पुलिस द्वारा चस्पा किया जाता है उन्हें 3 दिवस के भीतर यातायात थाना सुपेला में आकर चालान पटाने हेतु निर्देशित किया गया है और जो वाहन चालक 3 दिवस के अंदर चालान नहीं जमा करते उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है इसके बावजूद प्रकरण निराकरण हेतु उपस्थित नहीं होने पर प्रकरण निराकरण हेतु सीजीएम कोर्ट भेजा जाता है इसी प्रकार नो पार्किग में खडी दो पहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से यातायात थाना सुपेला लाने के पश्चात कार्यवाही कर चालान किया जा रहा है एवं वाहन चालकों को समझाईस दी जा रही है कि वे अपने वाहन को निर्धारित पार्किग स्थान पर ही खड़ा करें।