भिलाई। बीआरपी कॉलोनी स्टेशन मरोदा के पास बीएसपी नर्सरी के समीप जुआ खेलते चार आरोपियों को पकडऩे में नेवई पुलिस ने सफलता पायी है। इनसे 21 हजार रूपये नगद व ताशपत्ती जप्त किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार यादव ने बताया कि, बजरंगपारा उतई निवासी सौरभ देवांगन 21 साल, स्टेशन मरोदा इंद्रा चोक निवासी राजू उर्फ नकुल सतनामी 36 साल, एचएससीएल कॉलोनी नेवई निवासी 42 वर्षीय गंगा राम साह एवं स्टेशन मरोदा संगम चौक निवासी 45 वर्षीय दुजेन्द्र कुमार सतनामी रंगे हाथ ताशपत्ती के साथ जुआ खेलते पकड़े गये इनसे 21,750 रूपये नगद जप्त कर अपराध क्रमांक 273/2019 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।