ऊर्जा मंत्री आज विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन

ग्वालियर। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज (बुधवार को) उपनगर ग्वालियर के विभिन्न वार्डों में 2 करोड़ 68 लाख 62 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार ऊर्जा मंत्री तोमर प्रात: 10 बजे शहर के वार्ड-14 में स्थित सेवा नगर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सेवा नगर नूरगंज से गायत्री नगर पुलिया ख्वाजा नगर तक नाला निर्माण कार्य लागत 78 लाख 59 हजार 897 रूपये एवं संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कार्य लागत 16 लाख 73 हजार 242 रूपये का भूमि पूजन करेगें। इसके बाद प्रात: 11:30 बजे वार्ड-32 शा.हा. स्कूल खेडापति कॉलोनी में 50 लाख 43 हजार 347 रुपये की लागत से शासकीय हाई स्कूल के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
इसी कड़ी में ऊर्जा मंत्री दोपहर 2 बजे वार्ड-6 के अंतर्गत सागरताल चौराहे पर 10 लाख 89 हजार रूपये की लागत से हतियापौर नाला निर्माण कार्य, 26 लाख 83 हजार 965 रुपये की लागत से फिश मार्केट से नौखन पुलिया तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य तथा वार्ड-7 में 67 लाख 03 हजार 347 रुपये की लागत से उचाडिया बाबा मंदिर के पास नाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।
ऊर्जा मंत्री तोमर सायं 4 बजे वार्ड-11 में 10 लाख रूपये की लागत से पटेल सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन पटेल स्कूल में करेंगे। इसके साथ ही सायं 5 बजे वार्ड-3 फोर्ट व्यू कॉलोनी में 3 लाख 10 हजार रुपये की लागत से फोर्ट व्यू कॉलोनी सरस्वती शिशु मंदिर के पास सीसी रोड के निर्माण कार्य एवं 5 लाख की लागत से फोर्ट व्यू कॉलोनी मंदिर के पास कुँए की छत पर टीनशेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *