धमतरी। कलेक्टर पी.एस.एल्मा द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य किए गए कार्य विभाजन आदेश में अनुभाग क्षेत्र के तहत जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भाड़ा नियंत्रण अधिकारी बनाया गया था। नवीन आदेश में कहा गया है कि चूंकि शासन द्वारा जिले के लिए संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी को भाड़ा नियंत्रण अधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया गया है, अतः कार्यविभाजन आदेश में संशोधन करते हुए छत्तीसगढ़ शासन, आवास एवं पर्यावरण विभाग, मंत्रालय रायपुर से मिले आदेश के तहत संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी को भाड़ा नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया गया है।