धमतरी। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत संसद सदस्य राज्यसभा सुश्री सरोज पाण्डेय की अनुशंसा पर आबंटन वर्ष 2022-23 के लिए कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने पांच लाख रूपए की रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उक्त राशि मां अंगारमोती गोधाम ग्राम तुमाबुजुर्ग (ग्राम पंचायत तुमराबहार) में शेड निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है। आदेश के अनुसार उक्त निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी होंगे, जिसे छह माह के भीतर पूर्ण कराने का आदेश दिया गया है।