धमतरी। कलेक्टर पी.एस.एल्मा द्वारा प्राकृतिक आपदा से मृत जिले के छह लोगों के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरी तहसील के ग्राम सारंगपुरी निवासी निवासी वासूदेव यादव की महानदी के पानी में डूबने से मृत्यु होने के फलस्वरूप उनके पिता आसूलाल यादव को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह तालाब के पानी में डूबने की वजह से नगरी के ग्राम डमकाडीह की सुश्री संतोषी की मृत्यु होने पर उनकी माता श्रीमती कुमारी बाई को, उमरगांव की विनीता धु्रव की मृत्यु पानी में डूबने की वजह से हो जाने पर उनके पिता लक्ष्मेश्वर ध्रुव को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार पानी में डूबने से भखारा तहसील के ग्राम कुर्रा निवासी कुमकुम साहू की मृत्यु पानी में डूब जाने से होने पर उनके पिता नरेश कुमार साहू को, कुरूद तहसील के ग्राम खर्रा निवासी श्री रामगुलाल साहू की मृत्यु होने पर उनके पुत्र संतोष कुमार साहू को आरबीसी 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह सर्पदंश से नगरी तहसील के ग्राम ठोठाझरिया निवासी धनपति नेताम की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती रजनीबाई नेताम को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता कलेक्टर द्वारा राशि स्वीकृत की गई है।