भिलाईनगर। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिर्बान दासगुप्ता ने नव पदोन्नत मुख्य महाप्रबंधकों को पदोन्नति आदेश वितरित किए।
इस अवसर पर ईडी वक्र्स पी.के.दास, निदेशक इंचार्ज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ.एस.के .इस्सर, ईडी प्रोजेक्ट, ए.के.भट्टा, ईडी ऑपरेशन बी.पी.सिंह, ईडी पीएंडए एस.के.दुबे, ईडी एम.एम.राकेश, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी वित्त एवं लेखा रंगानी सहित संयंत्र के अन्य मुख्य महाप्रबंधक गण विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सैफी चेयरमैन व ऑफि सर एसोसिएशन के अध्यक्ष एन. के.बंछोर विशेष रूप से उपस्थित थे।
पदोन्नत होने वाले मुख्य महाप्रबंधक गणों में शामिल हैं असीत साहा, श्रीमती अताशी प्रमाणिक, बी.एन.अग्रवाल, विश्वरंजन पलाई, डी.पी.सतपति, आई.राजन, जे.के.सेठी, के.रामकृष्णा, एम.के राणा, पी.के.झा, आर.के.पाणिग्रही, एस.एस.एस.मूर्ति, वी.के.श्रीवास्तव, डॉ.जोगेश मडुवाल, डॉ. संजय द्विवेदी।