भिलाईनगर। पनाश विजुवल्स भिलाई द्वारा वेलडेक्स मैदान सिविक सेंटर में 14 दिसंबर को 2 दिवसीय मनोव्यंजन द ग्रेंड फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व केबिनेट मंत्री छ.ग.शासन प्रेमप्रकाश पांडे के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेट प्लेयर राजेश चौहान, स्टार प्लस के पसंदीदा सीरियल मास्टर सेफ कांटेस्ट के सेफ रुचिरा सेन, होटल ब्लिज़ इंटरनेशनल, सोमनी के संचालक रमेश कुमार श्रीवास्तव, होटल एशोशिएशन के सदस्य एवं स्वक्षता ब्रांड एम्बेस्डर अमिताभ भट्टाचार्या, होटल सागर इंटरनेशन, दुर्ग के महाप्रबन्धक विजय स्वाई एवं दीपक बनर्जी मंच पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्तिथ थे। उपस्तिथ सभी अतिथियों को कार्यक्रम के संचालक मनीषा जैन एवं सोनाली सेन एपनाश विजुवल्स भिलाई द्वारा पौध एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
तदउपरांत अपने सम्बोधन में प्रेम प्रकाश पांडे ने इस आयोजन के लिए पनाश विजुवल्स भिलाई को बधाई देते हुए कहा कि, यह आयोजन अपने आप में भिलाई वासियों के लिए अभूतपूर्व है और इस कार्यक्रम में मिनी भारत की छवि मुझे दिख रही है उन्होंने कहा की लोग आज पाश्चात्य फ़ू ड की ओर जा रहे है जबकि भारत देश की प्रांतीय ट्रेडिशनल फ ़ूड को ऐसे आयोजनों से आगे लाना वाकई प्रशंसनीय कार्य है। राजेश चौहान ने कहा कि इन दोनों कि मेहनत आज रंग लायी है ओर ऐसे आयोजन वाकई काबिले तारीफ़ ह। अमिताभ भट्टाचार्य ने कहा कि, जैसा कि उत्स्व का नाम ही मनोव्यंजन है तो यहाँ आकर मन के माफिक हर प्रांत के फ़ूड को पाकर हम सभी का मन प्रफुल्लित हो गया एवं ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
इसके बाद शहर के होटलों के फ़ू ड एवं प्रेजेंटेशन कांटेस्ट में सेफ बी एन बिस्वाल, होटल द फ्लोरेट, भिलाई, सेफ रियाज़ खान, होटल सागर इंटरनेशनल, दुर्ग एवं सेफ रंजीत सिंग, होटल ब्लिज़ इंटरनेशनल, सोमनी, दुर्ग को उनके बेस्ट परफ ार्मेंश हेतु उन्हें मास्टर सेफ श्रीमती रुचिरा सेन एवं राजेश चौहान के द्वारा पौध एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मनोव्यंजन 2019 में नृत्य, लकी ड्रा, मैजिक शो, लाइव इंस्ट्रुमेंटल म्यूसिक जैसे कई मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत कियेजा रहे है। इस फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी, मराठी, बंगाली, पंजाबी, चाइनीज़, दक्षिण भारतीय, राजस्थानी इत्यादि विभिन्न प्रांतो कि सुंगंध लिए व्यंजन कि लाइव प्रस्तुति कि जा रही है जिससे मिनी भारत का माहौल सा लग रहा है।