भिलाईनगर। श्री सत्य साईं सेवा समिति एवं सुरप्रित चोपड़ा हार्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में देवेन्द्र यादव विधायक व महापौर के सहयोग से विशाल नि: शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन शा.हायर सेकेंडरी स्कूल जोन 2 वार्ड 35 में आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 543 लोगों से अपनी जांँच करवाई। इस शिविर का उदघाटन भिलाईनगर विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव ने किया। इस तरह का आयोजन श्रमिक क्षेत्र में हमेशा कराने की बात कही खुर्सीपार ब्लाक कांँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ड.कामराजू ने कहा जब भी खुर्सीपार में ऐसा आयोजन होगा उसमे हम सभी पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस शिविर में हृदय चर्म रोग, होम्योपैथिक फिजियोथेरिपी, आंँख, कान स्त्रीरोग व सम्पूर्णं जांँच की सुविधा उपलब्ध थी। डॉ.सुरप्रित चोपड़ा, राहुल गुलाटी, रितेश वाल्मीकि, के सी भगत, शरद उइके, सुरेश शर्मा, गिरीश सोनवानी, रमन मानिकपुरी, विकास सोनी, के आर साहू, विजय तिवारी, अनिता जगयासी, अजय धनकर, समीर वर्दियां, गौरव पाठक, मुकेश बोहरे, श्री सत्य साईं संस्थान के टी.रामाराव, टी.अंजना, व्ही.सत्यदीप नायडू, श्याम साईं, रमेश पिल्ले, राजेश्वरी नायडू व कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी कांँग्रेस कमेटी के मुरलीधर, पी.राजा, कमल प्रसाद, लोकनाथ, सुमित सिंग, पंकज मानिकपुरी, मानसिंग, हीरा लाल, राहुल, एल्डरमेन डी.नागमणि, बबीता भैंसारे, राकेश रॉय, अरुण राय, गोपाल राव, मून, रोशन, संजय, हरीश उपाध्याय, रामाराव, अज्जू, मनोज कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्तिथ थे। समापन समारोह में ब्लाक अध्यक्ष डी.कामराजू ने शिविर में सहयोग करने वाले समस्त डॉक्टर व स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।