जयाबेन दोशी की स्मृति में पौधारोपण

धमतरी। जिला ग्रंथालय रत्नाबाँधा रोड धमतरी के सामने पूर्व विधायक जयाबेन दोशी की स्मृति में सुंदरता के और छायादार किस्म के 20 पौधे लगाए गए। पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एमडी पैकरा ने पहला पौधा करंज का लगाया। उसके पश्चात ऑल इज़ वेल टीम के गौरव लोहाना, सोमू पटेल, वंश गोयल, रजत खंडेलवाल, नैतिक लुंकड़ एवं छत्तीसगढ इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के सहायक अभियंता अशोक खंडेलवाल दोशी परिवार के अरविंद दोशी, पराग दोशी तथा राजेश शर्मा, नरेश पंजवानी ने नीम एवं अशोक के पौधे लगाए। श्री पैकरा ने पौधे लगाए जाने की इस जन जागरूकता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सड़क के किनारे लगाए गए ये पौधे छायादार पेड़ बनकर राहगीरों को बहुत राहत देंगें और पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में मददगार भी होंगे।इसके साथ ही उन्होंने पौधों को जीवित रखने के लिए उनमें नियमित पानी डलवाने के लिए आश्वस्त कराया। इस पौधारोपण कार्य की संयोजिका डॉ सरिता दोशी ने बताया कि उन्होंने 8 पौधे ट्री गॉर्ड के साथ तथा 12 पौधे पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा की गई फैंसिंग के भीतर लगाए हैं और यह उनके वर्ष 2019 का अंतिम पौधारोपण कार्य था। वहां उपस्थित सभी लोगों ने पीडब्ल्यूडी के एसडीओ श्री पैकरा को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *