इंटर स्टेट JRC ट्रेनिंग कैंप के लिए रेडक्रास टीम रवाना

धमतरी । कार्यालय कलेक्टर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा धमतरी इंडियन ट्रेन का सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा पंजाबी धर्मशाला सन्निहित सरोवर के पास कुरुक्षेत्र में 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक इंटर स्टेट जेआरसी ट्रेनिंग कैंप आयोजित जिसमें धमतरी जिले को छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ कलेक्टर एवं अध्यक्ष रजत बंसल के आदेश अनुसार सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे के मार्गदर्शन में धमतरी जिले के 21 सदस्य टीम प्रभारी प्रदीप कुमार साहू व्यख्याता शासकीय हाई स्कूल पोतियाडीह, कोमल लाल साहू सीपीआर राबर्ट मॉडल इंग्लिश स्कूल से वॉलेंटियर विभा साहू, गरिमा साहू आदर्श कन्या धमतरी से कुमारी गरिमा, कुमारी दिव्या, योगिता, यामिनी पटेल, भिलाई नवजीवन इंटर से पुखराज अरुण कुमार हाई स्कूल पोटियाडीह से डिंपल देवांगन यामिनी हायर सेकेंडरीस्कूल डोमा से पूजा हुनेश्वरी टेमनलाल एमेश कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल मेघा कुमारी तेजस्विनी टूमेश्वरी गुलशन लूकेश्वर पटेल को अवसर प्राप्त हुआ है। आज कलेक्टर रजत बंसल अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडिया रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा धमतरी सीईओ जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष नम्रता गांधी सीएमएचओ डीके तुर्रे जिला शिक्षा अधिकारी एवं उप समिति के टीके साहू सहायक संचालक डॉ आरएन मिश्र सिविल सर्जन डॉ मूर्ति सीईओ जनपद धमतरी अमित दुबे, डॉ राकेश सोनी, नेत्र सहायक गुरु शरण साहू संचालक कौशल विकास डॉ शैलेंद्र गुप्ता श्रम अधिकारी अजय हेमंत देशमुख, प्राचार्य व्ही मैथु, नीता सालोमन, अवधेश साहू, आरके साहू, रूपेश साहू ,डॉ भूषण लाल चंद्राकर, चंद्रकांत उषा गजपाल,जोहर मंडावी देवनाथ साहू, गेवा राम नेताम, पन्नालाल सिन्हा, ललिता ध्रुव, कमला शांडिल्य, बसन्त साहू, एस चटर्जी, ब्लॉक काउंसलर सत्यप्रकाश प्रकाश प्रधान, मनोज साहू, सीमा देवगन, अवध राम साहू, तोमेश्वर भंडारी, खूबलाल साहू, विनय देवांगन, खेमलाल ढीमर, पालू, ए तरुण साहू, संतोष साहू, रेखा साहू, उमेश नाग, ओंकार प्रसाद, शिवदयाल, सुभाष आदि ने अच्छा प्रदर्शन किए जाने के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करते हुए रवाना किये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *