नौकरी का झांसा देकर की धोखाधड़ी, महिला गिरफ्तार

धमतरी । मगरलोड थाना क्षेत्र के सौंगा गांव के एक बेरोजगार युवक को सरकारी नौकरी का झांसा देकर दो लाख रूपये की ठगी करने वाली शातिर महिला हरजीत कौर को मगरलोड पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।
मगरलोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सौंगा निवासी नूतन साहू पिता हीरू साहू ने नौकरी लगाने के नाम पर हरजीत कौर पति नवजिंदर कौर 38 वर्ष निवासी तालपुरी भिलाई को 1 लाख 99 हजार 999 रूपये पेमेंट उसके खाते में किया था। नौकरी नही लगने पर न ही विज्ञापन जारी होने पर जब ठगे जाने का एहसास हुआ तो नूतन साहू ने मगरलोड थाना में 23 अक्टूबर को हरजीत कौर के खिलाफ 420 के तहत अपराध दर्ज कराया था। तब से पुलिस इस शातिर महिला की तलाश में जुटी हुई थी। रविवार की सुबह 7 बजे हरजीत कौर को रायपुर के सरस्वती थाना के गोलडन एआरसी अपार्टमेंट कालोनी से गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार आरोपी महिला हरजीत कौर कोरबा, रायपुर, भिलाई में जगह बदल बदल कर रहती थी। थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि सौंगा निवासी युवक नूतन साहू से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रूपये की ठगी की थी। युवक की रिपोर्ट पर आरोपीे महिला हरजीत कौर के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज किया गया था। उन्होने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की हरजीत कौर रायपुर में है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और एएसपी मनीषा ठाकुर के मार्गदर्शन में सब इंस्पेक्टर शांता लकडा के साथ 6 सदस्यीय टीम को रायपुर भेजा गया । शनिवार को वह किसी तरह चकमा दे गई। लेकिन पुलिस इस महिला की ताक में थी और रविवार की सुबह उसके अपार्टमेंट में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार होने की वजह से उसे सीधे नगरी कोर्ट में पेश किया गया। महिला ने अन्य शहरो में भी ठगी की अैर यही काम किया करती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *