मुंबई । शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 175 अंक चढ़कर 41,185.03 तक पहुंच गया। यह अब तक का सबसे उच्च स्तर है। निफ्टी में 48 प्वाइंट की तेजी आई। इसने 12,134.65 का स्तर छुआ। कारोबारियों के मुताबिक मजबूत विदेशी संकेतों से भारतीय बाजार में तेजी आई। अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील होने से दुनियाभर के निवेशक उत्साहित हैं। सेंसेक्स के 30 में से 15 और निफ्टी के 50 में से 24 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। कोटक बैंक के शेयर में 2% उछाल आया। एचसीएल टेक 1.5% चढ़ा। टेक महिंद्रा में 1.4% और टीसीएस में 1% तेजी आई।
दूसरी ओर अदाणी पोर्ट्स का शेयर 2% लुढ़क गया। सन फार्मा में 1.7% गिरावट आ गई। हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.9% और आईटीसी 0.6% नीचे आ गया। हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील में 0.4% से 0.5% तक नुकसान देखा गया।