नई दिल्ली । नागरिकता संशोधन एक्टको लेकर दिल्ली सहित देश के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जामिया मिलिया के छात्रों द्वारा भी जमकर विरोध किया जा रहा है। इस दौरान दिल्ली में वाहनों को आग लगाने के साथ ही तोड़फोड के मामले सामने आने के बाद पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है। छात्रों पर कार्रवाई के विरोध में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में छात्रों की मदद करने की अपील की गई है। इस याचिका पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा है कि पहले हिंसा रोकी जाए उसके बाद कोर्ट सुनवाई करेगी। हालांकि कोर्ट ने इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करने का कहा है।
दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि देश में पब्लिक प्रॉपर्टी का नुकसान बर्दाश्त नहीं है। शीर्ष कोर्ट में याचिका वकील इंद्रा जयसिंह की ओर से दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि अलीगढ़, जामिया सहित कई जगहों पर छात्रों के साथ हिंसा की जा रही है। उन्होंने याचिका में कोर्ट से मदद चाही है।