भोपाल। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की तर्ज पर अब राज्य शिक्षा केंद्र के अंतर्गत संचालित शासकीय स्कूलों में फिट इंडिया मूवमेंट का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से स्कूलों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। इसमें बताया गया है कि स्कूलों में सप्ताहभर फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़े हुए कार्यक्रम किए जाएं, जिससे छात्र-छात्राओं के अंदर स्पोर्ट्स के प्रति रुझान बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी। जिसके बाद सबसे पहले इसे सीबीएसई स्कूलों में लागू किया गया था। इसी क्रम में अब एमपी बोर्ड के स्कूलों में शुरू करने की पहल की गई है।