18वीं जूनियर/सीनियर/मास्टर/पैरा बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप आज से

भिलाईनगर। 18वीं जूनियर/सीनियर/मास्टर/पैरा बॉडी बिल्डिंग/स्पोट्र्स फिजीक्स महिला एवं पुरूष राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग एवं स्पोट्र्स फिजीक्स चैम्पियनशिप का आयोजन 15 दिसंबर रविवार को एसएनजी स्कूल सेक्टर 4 में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन तथा केरला समाज भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में इसका आयोजन किया जा रहा है।
स्पर्धा में मिस्टर छत्तीसगढ़, मिस छत्तीसगढ़, मिस्टर छत्तीसगढ़ स्पोटर्स फिजीक, बेस्ट पोजर, बेस्ट इम्पु्रव बॉडी बिल्डर एवं बेस्ट टीम ड्रेस का खिताब भी दिया जायेगा। प्रतियोगिता इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के नियमानुसार होगी। इसके साथ ही महिला/पुरूष एवं मास्टर/दिव्यांग का मिस्टर और मिस छत्तीसगढ़ का खिताब भी दिया जायेगा। साथ ही साथ स्पर्धा में टीम चैम्पियनशिप विनर एवं रनर का पुरूस्कार भी दिया जायेगा।
बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के महासचिव अरविंद सिंह ने बताया किए आयोजन जिसमें सभी पदक प्राप्त खिलाडिय़ों को आयोजक की तरफ से एक लाख रूपये नगद पुरूस्कार सहित मेडल ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र दिया जायेगा। इसी स्पर्धा के दौरान 1 व 2 फरवरी 2020 को अमला पूरम आन्ध्र प्रदेश में आयोजित 10वीं जूनियर बॉडी बिल्डर्स, मास्टर/दिव्यांग/जूनियर फिटनेस पुरूष/जूनियर फिटनेस मॉडल/ लेडिस व्हुमेन मॉडल फिजीक बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के लिए छत्तीसगढ़़ टीम का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि, महिला बॉडी बिल्डिंग, स्पोट्र्स फिजीक महिला एवं पुरूष, ओपन कैटेगरी में सीनियर गु्रप में 55 कि.ग्रा. 60 कि.ग्रा., 65 कि.ग्रा., 70 कि.ग्रा., 80 कि.ग्रा., 85 कि.ग्रा., 85़ कि.ग्रा. तथा मास्टर गु्रप में 40, 50, 60 एवं 60 से ऊपर, दिव्यांग बॉडी बिल्डिंग गु्रप में दिव्यांग 65 कि.ग्रा. के नीचे एंव 65 कि.ग्रा. के ऊपर की प्रतियोगिता सम्पन्न होगी। 15 दिसंबर को एसएनजी स्कूल सेक्टर 4 भिलाई में सुबह 10 से 1 बजे तक बॉडी वेट एवं संध्या 4 बजे से प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *