भिलाईनगर। संयंत्र के एनर्जी सेन्टर भिलाई में बाय प्रोडक्ट गैस वितरण की वास्तविक समय की निगरानी हेतु एक नई पहल के रूप में ऊर्जा मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया। यह ऐप जिसे इन-हाउस विकसित किया गया है, जो रियल टाईम नेटवर्क गैस पैरामीटर्स को दर्शाता है। यह यंत्र संयंत्र के लिए चैबीसों घंटे इष्टतम गैस वितरण को सुनिश्चित करने के लिए शीर्ष प्रबंधन द्वारा त्वरित निर्णय लेने में मदद करेगा।
कॉल, मैसेज और व्हाट्सएप के माध्यम से पूरे सिस्टम को 24 3 7 में विभाजित किया गया है। मोबाइल ऐप के आने वाले नए संस्करणों में, पुश नोटिफिकेशन के साथ-साथ ट्रेंड और महत्वपूर्ण मापदंडों की रिपोर्ट को प्रदर्शित करता है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प.के.दाश एवं कार्यपालक निदेशक बी.पी.सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में, आयोजित समारोह में इस ऐप का उद्घाटन और शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ईडी पी.के.दाश ने इंकास के युवा इंजीनियरों और इंचार्ज एनर्जी सेंटर व महाप्रबंधक श्रीमती बोन्या मुखर्जी द्वारा की गई पहल की सराहना की और अपनी विशेषज्ञता के माध्यम से नए ऐप को बनाने में उनके प्रयासों की प्रशंसा की। इस दौरान पी.के.दाश ने टीम के प्रयासों को रेखाँकित करते हुए इस टीम के सदस्यों महाप्रबंधक श्रीमती बोन्या मुखर्जी, वरिष्ठ प्रबंधक संदीप वर्मा, प्रबंधक अखिलेश मिश्रा और उप प्रबंधक एस.पी.राजकुमार को प्रशंसापत्र प्रदान किए।