भिलाईनगर। संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के संयोजन में आदर्श इस्पात ग्राम बोडेगाँव में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी एस.खैरूल बसर के मुख्य आतिथ्य, कार्यपालक निदेशक एस.के.दुबे की अध्यक्षता तथा महाप्रबंधक श्रीमती अताशी प्रमाणिक के मार्गदर्शन में ग्रामीण लोकोत्सव-2019 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रफत बानों बसर, श्रीमती गीता दुबे, श्रीमती अंबिका नायक, सुश्री प्रतिभा देवांगन तथा श्रीमती चंद्रकली शर्मा विशिष्ट के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बसर ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा कि, भिलाई इस्पात संयंत्र की गतिविधियाँ न केवल उत्पादन के क्षेत्र में है बल्कि लोककला के विकास और प्रचार-प्रसार की दिशा में भी संचालित हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एस.के.दुबे ने अपने उद्बोधन में लोककला के महत्व के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर विभाग प्रमुख व महाप्रबंधक श्रीमती अताशी प्रमाणिक ने अपने स्वागत सम्बोधन में संयंत्र के सीएसआर गतिविधियों और ग्रामीण लोकोत्सव के इस लोकरंगी आयोजन पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस ग्रामीण लोकोत्सव में लोककला मंच मया के संदेश-दुर्ग द्वारा श्रीमती उवर्शी साहू के निर्देशन में सुवा, करमा, ददरिया, भोजली, जंवारा, विविध लोक गीतों व नृत्यों की प्रस्तुति ने दर्शकों को बाँंधे रखा, वहीं अंचल की प्रख्यात पंडवानी गायिका इंदिरा जांगड़े चंदखुरी, रायपुर के पंडवानी गायन ने लोगों को बेहद आनंदित किया। इसी क्रम में लक्ष्मी साहू के संयोजन में दौना पान सुवा नृत्य दल मेडेंसरा, महिला कलाकारों की सुवा/पारम्परिक गौरा झांँकी को देखने को मिला, वहीं डंडा और करमा की बानगी, परसबोड साजा के युवा कलाकारों के समूह ने द्वारका साहू के निर्देशन में नयनाभिराम प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे, पप्पू चन्द्राकर व सुभाष उमरे जो छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ सुप्रसिद्ध कलाकार हैं, जिनके अनोखे हास्य प्रहसन ने दर्शकों व अतिथियों को बेहद सम्मोहित किया। लोकोत्सव की गरिमा को बढाने में, परमेश्वर निषाद, ग्राम मोंहदी के निर्देशन में गम्मत नाचा के कलाकारों ने इस लोकोत्सव में प्रस्तुत मनोरंजक व संदेशप्रद गम्मत से दर्शकों को रूलाया भी और खूब गुदगुदाया भी।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रजनी रजक ने किया। कार्यक्रम के अंत में सुश्री प्रतिभा देवांगन ग्राम प्रमुख व सरपंच बोड़ेगाँव ने आभार व्यक्त किया। लोकोत्सव के अभिकल्पन में महाप्रबंधक अरूण तोपनो व संयोजन में वरिष्ठ प्रबंधक पे्रमेंद्र जैन ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। लोकोत्सव में लोक कलाकारों के लोकरंगी प्रस्तुति ने दर्शकों को देर रात तक बाँंधे रखा।