केरला समाज का अखिल भारतीय नृत्य, संगीत प्रतियोगिता सम्पन्न

भिलाई। 16 वीं अखिल भारतीय नृत्य, संगीत एवं छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आज चौथा दिवस एसएनजी सेक्टर 4 के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती मैत्रेयी माथुर, सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने एसएनजीडीएस सेक्टर 4 ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। विशेष अतिथि के रूप एम.ए. प्रिंस करेस्पॉन्डेड एमजीएम, फादर शीनू चेरियन विकार एमजीएम और डॉ.निशि मिंज सीनियर डिप्टी जीएम जेएलएन अस्पताल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक प्रतियोगिता के साथ हुई, जिसमे क्रमश: कीबोर्ड सिनेमेटिक, ड्रम का वादन हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने अपने वाद्य यंत्रो से समां बांधा, सिनेमेटिक सॉन्ग और पेट्रियोटिक सॉन्ग में प्रतिभागियों ने अपने सुरो से समां बांधा तत्पश्चात सिनेमेटिक डांस की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम में लगभग 80 प्रस्तुति हुई जिसमें लगभग 180 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। आज चौथे तक लगभग 550 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दे चुके है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.बीना सजीव, श्रीमती शानू मोहनन एवं श्रीमती श्यामा दिवाकरण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाजम के अध्यक्ष जेम्स नेच कॉट, महा सचिव के.सुधीर कुमार उपाध्यक्ष एस.सजीव, उपाध्यक्ष ई.टी.सतीशन, सचिव दिवाकरण एस., डी.अनूप कुमार, मुख्य समन्वयक ए.जे.पायस, बीनू जॉन, सी.एम.अब्दुल सत्तार, पूर्व अध्यक्ष शशि कोटरकारा, एम.जी.एम. राजन श्रीमती मीरा शर्मा और श्रीकांत शर्मा, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, मोहनदास, जोसेफ तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *