भिलाई। साइकिल पोलो के क्षेत्र में भिलाई और छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में सम्मान से लिया जाता है। ऐसा इसलिए कि भिलाई से साइकिल पोलों के विश्वस्तरीय खिलाड़ी निकल रहे हैं। इसी कड़ी में इस्पात नगरी के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है। भिलाई में साइकिल पोलो का गुर सीखने व उसके बाद छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए दो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता तक पहुंच गए है। इन दिनों अर्जेटिंना में 12 वीं विश्व साइकिल पोलो चैंपियनशिप खेली जा रही है और इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भिलाई के दो खिलाड़ी कर रहे हैं।
भिलाई के आदित्य कुर्रे व पियुष सिन्हा साइकिल पोलों की भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। साइकिल पोलो प्रशिक्षक व छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो एसोएिशन के महासचिव वीआर चन्नावर से खेल की बारीकियों को सीखने वाले यह दोनों खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वीआर चन्नावर ने बताया कि साइकिल पोलो के वल्र्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। भारतीय टीम फाइनल में पहुंँच गई है। प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए आदित्य व पियुष ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।
अंतरराष्ट्रीय बाय साइकिल पोलो फेडरेशन द्वारा ब्यूनस एयर्स के विश्व प्रसिद्ध पोलो मैदान में खेले जा रहे चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत व अमेरिका के बीच होना है। इस प्रतियोगिता में भारत ने अब तक अपने लीग मैचों में फ्रांस को 10 के मुकाबले 2 गोलों से, यूएसए को 14-03 से, स्कॉटलैंड को 10-02 से, इंग्लैंड को 13-01 से तथा मेजबान अर्जेंटीना को 13-03 से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में कनाड़ा को 8-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 14 दिसंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत की टीम यूएसए से भिड़ेगी। भारतीय समयानुसार यह मैच आज देर रात खेला जाएगा। 8 सदस्यीय भारतीय में असदुद्दीन, अंसाद आलम, विष्णु, शाजी सोनू, पीयूष सिहा, सद्दाम, सोनू कैरी व आदित्य कुर्रे है।