बागियों को मनाने की भी होगी अंतिम कवायद
भिलाईनगर। निकाय चुनाव में एक-दो दिन के भीतर कांँग्रेस और भाजपा के बड़े नेता अपने-अपने प्रत्याशियों केे पक्ष में ताकत झोंकेंगे। इसके साथ ही पार्टी से बगावत कर अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय की हैसियत से ताल ठोक रहे बागियों को मनाने की अंतिम कवायद होगी।
दिल्ली में केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भारत बचाओ आंदोलन में सहभागिता के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं की वापसी रविवार तक हो जाएगी। वहीं संसद सत्र की समाप्ति के बाद राज्यसभा सदस्य सुश्री सरोज पांडेय व लोकसभा सांसद विजय बघेल की दिल्ली से शीघ्र वापसी होने का संकेत है। माना जा रहा कि सोमवार से कांग्रेस व भाजपा के बड़े नेता जिले के नगरीय निकायों में प्रचार-प्रसार के लिए चुनावी मैदान में उतर जाएंगे।
जिले में भिलाई व चरोदा निगम सहित जामुल पालिका को छोड़ शेष नगर पालिका व नगर पंचायतों में चुनाव हो रहा है। 21 दिसंबर को मतदान होना है। इसके लिए सभी प्रत्याशियों के द्वारा 9 दिसंबर को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद से जनसंपर्क शुरू कर दिया है। लेकिन कांग्रेस व भाजपा के बड़े नेताओं के द्वारा अभी प्रचार शुरू नहीं किया जा सका है।
गौरतलब रहे कि दुर्ग जिला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गृह जिला है। इस जिले के छह में से पांच विधानसभा में कांग्रेस का कब्जा है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साह व पीएचई मंत्री गुरु रुद्रकुमार सहित विधायक अरुण वोरा व देवेन्द्र यादव अपने-अपने प्रभाव वाले निकायों में पार्टी प्रत्याशियों को जीताने एक दो दिन के भीतर जोर लगाएंगे। दूसरी तरफ भाजपा से सांसदद्वय सरोज पांडेय व विजय बघेल सोमवार तक दिल्ली से लौटने के बाद दुर्ग निगम, कुम्हारी व अहिवारा नगर पालिका सहित पाटन, उतई व धमधा, नगर पंचायत के चुनाव प्रचार में ताकत झोंकने के साथ ही स्थानीय स्तर पर मान मनौव्वल के बावजूद बागी रुख कायम रखकर चुनाव मैदान में डटे निर्दलियों को भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन की घोषणा कराने अंतिम प्रयास करेंगे। इसी तरह की कवायद कांग्रेस के बागियों को मनाने में भी की जा सकती है।