तेलीनसत्ती में पी.जी. कॉलेज की रासेयो टीम व्दारा कुपोषण मुक्ति अभियान

धमतरी । कलेक्टर जिला धमतरी एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत धतमरी के निर्देशानुसार बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी के प्राचार्य डॉ.चन्द्रशेखर चौबे के निर्देशन में एवं रा.से.यो. के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.कोमल प्रसाद यादव ईकाई क्रमांक एक एवं प्रो.पंकज जैन ईकाई क्रमांक दो के मार्गदर्शन में तथा रा.से.योजना के स्वंयसेवकों के सहयोग से दिनांक 13 दिसम्बर 2019 को राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई क्रमांक दो के गोदग्राम तेलीनसत्ती में रा.से.यो. टीम के व्दारा कुपोषण मुक्ति अभियान चलाया गया। उक्त अवर पर रा.से.यो. के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.पंकज जैन, प्रो.कोमल प्रसाद यादव, स्वंयसेवक प्रेमराज देवांगन, तुषार पांडे, मनीषा सिन्हा, इत्यादि के साथ स्वंयसेवकों की पूरी टीम के व्दारा गोदग्राम तेलीनसत्ती के दोनों आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों की स्थिति का आकलन किया गया। आकलन के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक एक में 13 कुपोषित , 02 नवजान बच्चों को गंभीर कुपोषित एवं 10 बच्चों को सामान्य कुपोषित पाया गया। इस तरह आगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 में कुल 10 कुपोषित बच्चों का वनज किया गया। जिसमें बच्चें को गंभीर कुपोषित एवं 09 बच्चों को सामान्य कुपोषित पाया गया।
उक्त जॉंच के दौरान रा.से.यो. के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.कोमल प्रसाद यादव, प्रो.पंकज जैन एवं स्वंयसेवकों की टीम के व्दारा कुपोषण से ग्रस्त होने के कारणों की समीक्षा की गई। जिसमें कुपोषण की मुख्य कारण बच्चों का अपने परिवार में सही पौष्टिक आहार की पर्याप्त मात्रा में न लेना पाया गया। जिसमें कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसवकों व्दारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में चलाई जा रही सुपोषण चौपाल, नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान ,महतारी जतन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की प्रशंसा करते हुए पालकों को बच्चों को पर्याप्त पौष्टिक भोजन देने, रोटी, सबजी, गाढ़ा दाल, चुकन्दर ,अनार, मौसमी फल, रेडी टू ईट दलिया सहित पौष्टिक पदार्थ देने की सुझाव भी दिया गया। उक्त अवसर पर दोनों आंगनबाड़ी केन्द्रों में सभी कुपोषित बच्चों को कुपोषण के कारणों का पता लगाकर आंगनबाड़ी संचालिका एवं उपस्थित पालकों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए ताकि बच्चों के कुपोषण की स्थिति को समाप्त किया जा सके।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वंयसेवकों व्दारा मंदिर परिसर, कला मंच, आगंनबाड़ी केन्द्र परिसर में स्वच्दता अभियान भी चलाया गया साथ ही ग्रामवासियों को नशामुक्ति ,स्वच्छ भारत मिशन ,सुपोषण अभियान ,नरवा ,गरवा, घुरवा, बाड़ी के संरक्षण, आदर्श गौठान का निर्माण करने हेतु भी जागरूक किया गया। उक्त अभियान में रा.से.यो. के दोनों ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी सहित महेन्द्र साहू, देवेन्द्र ,प्रेमराज ,प्राची शर्मा, मनीषा सिन्हा, तुषार पांडे सहित बड़ी संख्या में स्वंयसेवक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *