धमतरी। बिलासपुर में सेन समाज की एक 9 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना से सेन समाज में रोष व्याप्त है जिसके चलते आज शनिवार को धमतरी जिले के सभी सेलून, गवई और अन्य व्यवसाय को सेन समाज द्वारा बंद किया गया । वही धमतरी में सेन समाज आमापारा तालाब स्थित चन्दापारी सेन भवन में एकत्र हुए जहाँ से सदर होते हुए मौन जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
बिलासपुर में सेन समाज की 9 साल की मासूम के साथ हुई दुष्कर्म की घटना की निंदा करते हुए इसके दोषियों को फांसी की सजा दिलाने सेन समाज ने मौन रैली निकाली। बिलासपुर की इस दुष्कर्म की घटना ने समाज और लोगों को झकझोर दिया। इस घटना की सर्वत्र निंदा हो रही है। छत्तीसगढ़ की सर्व सेन समाज में रोष व्याप्त है। इसी के चलते शनिवार को जिला सेन समाज के लोग अपना व्यवसाय बंद रखकर मौन रैली निकाली। रैली सेन समाज भवन आमापारा से निकलकर मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। समाज ने पीडि़ता के परिजनों को शासन से मुआवजा की मांग की है। साथ ही दुष्कर्मी को किसी प्रकार की क्षमा याचना न देते हुए फांसी की सजा की मांग की गई। रैली में जिला सेन समाज के अध्यक्ष धनसिंग सेन, सेलून एसोसिएशन के अध्यक्ष देबूराम शांडिल्य, शिशुपाल सेन, कमल नारायण सेन,रामकुमार श्रीवास, भैयालाल, सतीश कौशिक, खुलेश सेन, राजू कौशिक, हेमल सेन, सुरेन्द्र कुमार, धनंजय सेन, मोहित सेन, पुरूषोत्तम सेन, राजेन्द्र भारद्वाज, इंद्रजीत सेन,संतोषी कौशिक, भुनेश्वर सेन, लीलाराम सेन, कामिनी, विनीता, शांति, गायत्री, बिसाहिन, बिमला, गोदावरी, चंद्रिका, उत्तरा, प्रेमिन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।