शराब सेवन,ओवरस्पीड, बिना लाइसेंस वाहन चालकों के ऊपर की गई कार्रवाई

धमतरी । सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात व्यवस्था बनाने यातायात प्रभारी प्रमेश ध्रुव, सूबेदार रेवती वर्मा एवं हमराह स्टाफ ने सिहावा चौक और अर्जुनी मोड़ पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान मोटरसाइकिल चालक धीरज ठाकुर एवं मेटाडोर चालक भीखम सिन्हा का मौके पर ही एल्कोमीटर से चेक करने पर शराब सेवन कर वाहन चलाते पुष्टि होने पर वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस्तगासा तैयार कर धमतरी न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा मोटरसाइकिल चालक धीरज ठाकुर को शराब सेवन कर एवं बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 15 हजार जुर्माना लगाया गया। मेटाडोर चालक भीखम सिन्हा को शराब सेवन कर वाहन चलाने पर 10 हजार अर्थदंड से दंडित किया गया। मेटाडोर चालक का लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन कार्यालय भेजा गया। इसी तारतम्य में ओवर स्पीड चलने वाले 17 वाहनों पर कार्रवाई कर 10600 समन शुल्क राशि वसूल की गई। इसमें 10 कार, 3 ट्रक, 3 बस एवं एक 1 पिकअप वाहन शामिल है। यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर के चिन्हित ब्लैक स्पॉटो पर पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इसके तहत निर्मल धर्म कांटा से अर्जुनी मोड़ तक के ब्लैक स्पॉट पर यातायात जागरूकता परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित कर आमजनों को यातायात नियमों की जानकारी देकर बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, बिना लाइसेंस, ओवर स्पीड तीन सवारी वाहन नहीं चलाने बताकर यातायात सुधार हेतु उपस्थित नागरिक से चर्चा की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *