पुलिस अधिकारी कर्मचारियो को दिया प्रशिक्षण

धमतरी। पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के द्वारा वर्तमान युग में बढ़ रहे अपराधों की विवेचना एवं उसकी वैज्ञानिक तकनीकों के उपयोग हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किए जाने निर्देशित करने पर आज 14 दिसंबर शनिवार को पुलिस मुख्यालय रायपुर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने हेतु पुलिस कार्यालय धमतरी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पुलिस मुख्यालय रायपुर से आए फि ंगरप्रिंट एक्सपर्ट राकेश नरवरे एवं उनकी टीम के द्वारा साइंटिफिक एंड टू इन्वेस्टिगेशन.अपराधों की विवेचना स्तर वैज्ञानिक पद्धति से किए जाने हेतु घटना स्थल के निरीक्षण पर मिलने वाले भौतिक साक्ष्यों को सुरक्षित रखने, संकलित करने के संबंध में बताया गया। साथ ही सावधानीपूवर्क फिंगर प्रिंट लेने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को कोलाहल अधिनियम में कार्यवाही हेतु साउंड लेवल मशीन से जानकारी लेने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं उधम मचाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु ब्रीथ एनालाइजर के संबंध में भी तकनीकी जानकारी दी गई।
उक्त कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक अरुण जोशी, निरीक्षक संतोष जैन, सूबेदार रेवती वर्मा, सहायक उप निरीक्षक प्रेम प्रसाद उपाध्याय एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *