धमतरी । शाउमावि देमार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से पोषण जागरुकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। गांव में चार आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। राष्ट्रीय सेवा योजना और रेडक्रास सोसायटी के स्वयंसेवक प्रत्येक शनिवार को आंगनबाड़ी पहुंचकर बच्चों के पोषण स्तर की जानकारी लेते हैं। सभी बच्चों को फल, चना, फल्ली, गुड़, खजूर आदि के रूप में पोषक आहार का वितरण भी करते हैं। इसी तारतम्य मे विद्यार्थियों ने इस सप्ताह प्रभारी शिक्षकों के मार्गदर्शन में दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक दो की कार्यकर्ता पूर्णिमा साहू से जानकारी प्राप्त हुई कि इस केंद्र में 9 कुपोषित बच्चे हैं। इनमें से 8 मध्यम और एक कु रूचि कुंभकार गंभीर कुपोषित है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक तीन की कार्यकर्ता देवकी साहू ने जानकारी दी कि उनके केंद्र में तीन कुपोषित बच्चे हैं। इनमें से दो सामान्य और एक कु कुमकुम साहू गंभीर कुपोषित हैं। कार्यकर्ताओं के अनुसार पालकों और जनसमुदाय के सहयोग से कुपोषित बच्चों के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने दोनों आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए एक
एक किलो गाय का दूध भेंट किया। इस प्रकार प्रभारी शिक्षक बी आर सिन्हा और एस देवांगन के मार्गदर्शन, देवनाथ साहू,बुलाखु राम साहू ,द्वारिका राम साहू,जीवन साहू,कमल कुमार गन्धर्व,सन्तराम देवांगन,डोमन साहू, दुवेन्द्र मंडावी,धनसिंह नेताम दीपा देशमुख,दीप्ति सोनी,नीलम गौतम,हरप्रीत कौर छाबड़ा,ज्योति साहू करुणा जुरेशिया मीनाराम साहू मनोज साहू आदि शिक्षकों के सहयोग और प्राचार्य आर के शर्मा के संरक्षण में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से संस्था के विद्यार्थी कुपोषण के प्रति स्वयं जागरूक हो रहे हैं साथ ही गांववालों को भी जागरूक कर रहे हैं।