धमतरी। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के तत्वाधान में अन्तर महाविद्यालयीन क्रिकेट महिला प्रतियोगिता का आयोजन विप्र महाविद्यालय, रायपुर द्वारा दिनांक 09.12.2019 से 11.12.2019 तक आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोश्रर महाविद्यालय धमतरी विरूद्ध विप्र महाविद्यालय, रायपुर के मध्य खेला गया। पहले टॉस जीतकर शासकीय महाविद्यालय, धमतरी ने 12 ओवर में 119 रन बनाए 05 विकेट खोकर। जिसमें शुभाषनी ने शानदार 57 रन बनाए जवाब में विप्र महाविद्यालय ने 12 ओवर में 68 रन बनाए 05 विकेट खोकर। दूसरा मैच शासकीय महाविद्यालय, धमतरी एवं शासकीय दूबा महिला महाविद्यालय, रायपुर के मध्य खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए शासकीय महाविद्यालय, धमतरी ने 116 रन बनाए, 06 विकेट पर। शुभाषनी ने 53 रन बनाए। जवाब में शासकीय दूबा महिला महाविद्यालय, रायपुर ने 12 ओवर में 72 रन बनाए, 08 विकेट खोकर।
तीसरा मैच शासकीय महाविद्यालय, धमतरी एवं डागा महिला महाविद्यालय, रायपुर के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर डागा महाविद्यालय ने फील्डिंग की। शासकीय महाविद्यालय, धमतरी ने 12 में 05 विकेट खोकर 128 रन बनाए। शुभाषणी ने 48 रन नबाद रही। डागा महिला महाविद्यालय, रायपुर ने 12 ओवर में 118, 02 विकेट खोकर बनाए। इस तरह शासकीय महाविद्यालय, धमतरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयी रही। शासकीय महाविद्यालय, धमतरी ने शानदार प्रदर्शन हुए अपने तीनों मैच जीतकर अन्तर महाविद्यालयीन क्रिकेट महिला प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। शासकीय महाविद्यालय, धमतरी ने पहली बार क्रिकेट महिला टीम में विजेता एवं पुरूष वर्ग में उपविजेता का खिताब जीता है। महाविद्यालय के इस शानदार उपलब्धी के लिए प्राचार्य. डॉ.चन्द्रशेखर चौबे, डॉ. देवाशीष हाजरा, क्रीड़ाधिकारी एवं समस्त स्टॉफ ने खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभेच्छा दी।