धमतरी । झुंझुनु राजस्थान से निकली राणीसती दादी की दिव्य यात्रा का धमतरी पहुंचने पर इसके अनुयायियों ने स्वागत किया। सेहरा डबरी में बन रहे मंदिर में पूजा अर्चना की।
श्री राणी सती ट्रस्ट कोलकाता द्वारा भारत भ्रमण में निकली राणीसती दादी की दिव्य ज्योति यात्रा शनिवार को धमतरी पहुंची। शहर सीमा में प्रवेश के बाद रत्नाबांधा से मकई चौक तक युवा इस यात्रा को बाईक रैली के माध्यम से मकई चौक तक लाये। यहां से ज्योति रथ गाजे-बाजे, ध्वजा और कलश के साथ मुख्य मार्गों से होते हुए सेहराडबरी स्थित दादी जी के निर्माणाधीन मंदिर परिसर में पहुंची। यहां ज्योति स्थापना के साथ अखंड ज्योत, गजरा उत्सव, छप्पन भोग के साथ भजन कीर्तन किया गया। महाआरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा के दौरान इसके अनुयायी पुरूष सफेद कुर्ता पैजामा और महिलाएं लाल साड़ी की परिधान में नजर आए। यह यात्रा धमतरी से आगे रायपुर पहुंचेगी। इस दौरान मोहन अग्रवाल, कमल अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, सुरेश गोयल, रामचरण अग्रवाल, मदन गोयल, महेन्द्र खंडेलवाल, नवल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राजेश शर्मा,मनसुख अग्रवाल, विमल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, दिलीप कंसल, राजेश अग्रवाल, श्याम सुंदर लाट, पूरण अग्रवाल, सूर्यप्रकाश अग्रवाल, महावीर गोयल, लखनीचंद अग्रवाल, महापौर अर्चना चौबे, ममता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, तारा अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, अनिता मित्तल आदि मौजूद थे। मंदिर परिसर में यजमान के रूप में कमल और सरिता अग्रवाल,रिंका गिनोरिया, रीणा गोयल, सरिता अग्रवाल, लता अग्रवाल, राधा अग्रवाल, बैठे।