धमतरी । महिलाओं की सुरक्षा एवं उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से धमतरी पुलिस, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सखी वन स्टॉप सेंटर धमतरी की संयुक्त टीम ने 12 दिसम्बर को शासकीय कन्या महाविद्यालय धमतरी पहुंचकर अध्ययनरत करीब 200 छात्राओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया। साथ ही शक्ति टीम द्वारा उपस्थित छात्राओं को सुरक्षा संबंधी आवश्यक समझाइश देते हुए प्रैक्टिकल डिमांस्टेशन भी दिया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, सतीश कुमार खाखा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सारिका वैद्य,सखी वन स्टॉप सेंटर कि केन्द्र प्रशासक उषा ठाकुर एवं काउंसलर दीप किरण साहू, दीप्ति साहू सहित शक्ति टीम उपस्थित रहे।