धमतरी। जिले में पहली बार आयोजित वायु सेना भर्ती रैली के पहले चरण में प्रदेश के 13 जिलों के कुल 122 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने बताया कि स्थानीय बाबू पंढरीराव कृदत्त इंडोर स्टेडियम में 13 एवं 14 अक्टूबर को आयोजित रैली के दौरान शामिल 1850 अभ्यर्थियों में से पहले स्तर के शारीरिक परीक्षण टेस्ट में 1012 और दूसरे स्तर के शारीरिक परीक्षण टेस्ट में 1001 अभ्यर्थी सफल रहे। इन 1001 अभ्यर्थियों में से 183 ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की। 14 अक्टूबर को लिए गए पहले एप्टीट्यूट टेस्ट में 157 तथा दूसरे और अंतिम एप्टीट्यूट टेस्ट में कुल 122 अभ्यर्थियों का चयन वायु सेना के वाय श्रेणी के पदों के लिए हुआ है। ज्ञात हो कि पहले चरण में प्रदेश के बालोद, बस्तर, बीजापुर, दन्तेवाड़ा, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, कोण्डागांव, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, राजनांदगांव तथा सुकमा जिले के अभ्यर्थी रैली में शामिल हुए। बुधवार 16 अक्टूबर से दूसरे चरण के वायु सेना भर्ती रैली में धमतरी सहित 14 जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इनमें रायपुर, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कवर्धा, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, अम्बिकापुर (सरगुजा) तथा सूरजपुर जिले शामिल हैं।