जगदलपुर। भारत ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार दो पुलिस के जवानों को ठोकर मार दी। इस हादसे में एक आरक्षक की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हवलदार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बस पलट गई, जिसमें बस चालक को भी गंभीर चोट लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना लगभग रात्रि 07 बजे हुई है। बकावंड चौकी में ही पदस्थ सुभाष विश्वास जो अपने आरक्षक ढलेश्वर के साथ किसी मामले की जांच करने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले थे, इसी दौरान जगदलपुर से बकावंड की ओर जा रही बस क्रमांक सीजी 04 जेड बी 1751 ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से बाइक क्रमांक सीजी 17 एस 5945 को पीछे से ठोकर मार दी। इस घटना में आरक्षक ढलेश्वर की जहां मौके पर मौत हो गई, वहीं हवलदार सुभाष विश्वास गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई, बस ड्राइवर को भी गंभीर चोट लगी है।