बीजापुर। भैरमगढ़ वन परिक्षेत्र में शनिवार की सुबह एक भालू की मौत बिजली के करेंट से होने की आशंका जताई जा रही है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भालू वहां स्थित एक पेड़ में बने मधुमखी के छत्ते के लिए चढ़ा होगा। इसी दौरान भालू पेड़ से लगे बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया होगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई होगी। फिलहाल वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो चुके है। तथ्यों की जांच के बाद ही भालू के मौत के कारण की सही जानकारी मिल सकेगी।