चांपा। जिस डाक्टर के हाथों उन्नीस वर्ष पहले मेरे एक बेटे और चौदह वर्ष पूर्व दूसरे ने जन्म लिया था उनसे मिलकर मेरे दोनों बेटे बहुत खुश हुए।
यह जानकारी देते हुए अनंत थवाईत ने बताया कि शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर डा.श्रीमती शरद बिरथरे ने अपने जन्मदिन को अनुठे तरीके से मनाया। नगर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा.हरिहर सराफ नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल डा.पीसी जैन श्रीमती प्रमिला चंदेल के आतिथ्य मे अपने नर्सिंग होम में एक समारोह का आयोजन किया जिसमे डा.श्रीमती शरद बिरथरे के हाथों जन्म लेने वाले बच्चों एवं उनके पालक उपस्थित हुए। अनंत थवाईत ने बताया कि संभवतः इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है कि एक महिला डाक्टर ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए शरद पूर्णिमा का उत्सव ,उनके हाथों जन्म लेने वाले बच्चों एवं पालकों का स्नेह मिलन समारोह एक साथ आयोजित किया हो. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने इस आयोजन के लिए डा.श्रीमती शरद बिरथरे उनके पति डा.व्ही एन बिरथरे एवं उनके पुत्र डा.शौरभ बिरथरे की खुब प्रशंसा की.