हसौद। ग्राम पंचायत करही में दशहरा गढ़ तोड़ प्रतियोगिता के साथ सम्पन्न हुआ। शाम को गाजे बाजे के साथ आकर्षक झांकी निकाली गई जो गांव के समलाई चौंक , अम्बेडकर चौंक , विशेश्वरी मंदिर , बाजार चौंक होते हुए दशहरा मैदान पहुँची , ततपश्चात यादव बन्धुओं द्वारा गढ़ तोड़ कार्यक्रम हुआ।
इसमें अमोदा यादव टीम गढ़ विजेता बने। गढ़ विजेता को पुरुस्कार की राशि व शील्ड से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। रात्रि में छत्तीसगढ़ी फिल्म रंग झांझर , बईरी के मया के अभिनेता व गायक सुनील तिवारी रायपुर द्वारा छतीसगढ़ से आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम छतीसगढ़ी , कर्मा , पंथी , ददरिया जैसे नृत्य की शानदार मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सतरंगी रे , नन्ना हो सन्ना हो पंथी गीत , कांदी ल लुये तड़क बोझा की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गुहाराम अजगल्ले सांसद जांजगीर , चौलेश्वर चंद्राकर , प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी , सुरेंद्र भार्गव ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हसौद , युवा कांग्रेस नेता तोशिबा लॉयन, अभिषेक स्वर्णकार , कृष्णकांत चन्द्रा , सम्पूर्णानंद मिश्रा , गोपी सिंह ठाकुर , नीलकंठ सोनी , नरसिंह साहू शामिल हुए। दशहरा महोत्सव में बिर्रा थाना प्रभारी व महिला कमाण्डो द्वारा सुरक्षा व्यवस्था किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने संरक्षक सरिता रोहित बंजारे सरपंच करही , सम्मेलाल कश्यप अध्यक्ष , मालिकराम बघेल उपाध्यक्ष , सत्यनारायण कर्ष , अशोक बघेल , रंगनाथ कश्यप , हंसराम बंजारे , मोहित साहू , महेश्वर बघेल , सन्तोष यादव , ओमप्रकाश तिवारी , नरेश लहरे , सतीश कश्यप , हरीश तेंदुलकर , प्रेमकिशन , चौतू राम , शिवनाथ , बीरेंद्र सहित ग्रामवासी का विशेष योगदान रहा।