छतीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति ने मन मोहा

हसौद। ग्राम पंचायत करही में दशहरा गढ़ तोड़ प्रतियोगिता के साथ सम्पन्न हुआ। शाम को गाजे बाजे के साथ आकर्षक झांकी निकाली गई जो गांव के समलाई चौंक , अम्बेडकर चौंक , विशेश्वरी मंदिर , बाजार चौंक होते हुए दशहरा मैदान पहुँची , ततपश्चात यादव बन्धुओं द्वारा गढ़ तोड़ कार्यक्रम हुआ।
इसमें अमोदा यादव टीम गढ़ विजेता बने। गढ़ विजेता को पुरुस्कार की राशि व शील्ड से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। रात्रि में छत्तीसगढ़ी फिल्म रंग झांझर , बईरी के मया के अभिनेता व गायक सुनील तिवारी रायपुर द्वारा छतीसगढ़ से आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम छतीसगढ़ी , कर्मा , पंथी , ददरिया जैसे नृत्य की शानदार मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सतरंगी रे , नन्ना हो सन्ना हो पंथी गीत , कांदी ल लुये तड़क बोझा की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गुहाराम अजगल्ले सांसद जांजगीर , चौलेश्वर चंद्राकर , प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी , सुरेंद्र भार्गव ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हसौद , युवा कांग्रेस नेता तोशिबा लॉयन, अभिषेक स्वर्णकार , कृष्णकांत चन्द्रा , सम्पूर्णानंद मिश्रा , गोपी सिंह ठाकुर , नीलकंठ सोनी , नरसिंह साहू शामिल हुए। दशहरा महोत्सव में बिर्रा थाना प्रभारी व महिला कमाण्डो द्वारा सुरक्षा व्यवस्था किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने संरक्षक सरिता रोहित बंजारे सरपंच करही , सम्मेलाल कश्यप अध्यक्ष , मालिकराम बघेल उपाध्यक्ष , सत्यनारायण कर्ष , अशोक बघेल , रंगनाथ कश्यप , हंसराम बंजारे , मोहित साहू , महेश्वर बघेल , सन्तोष यादव , ओमप्रकाश तिवारी , नरेश लहरे , सतीश कश्यप , हरीश तेंदुलकर , प्रेमकिशन , चौतू राम , शिवनाथ , बीरेंद्र सहित ग्रामवासी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *