भिलाईनगर। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने दो प्रतिष्ठित संस्थानों, आईआईटी-भिलाई और रामकृष्ण मिशन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नारायणपुर के साथ सहयोग करने हेतु 12 दिसम्बर को दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। पहला समझौता ज्ञापन बीएसपी और आईआईटी-भिलाई के बीच उद्योग-अकादमिक सहयोग के लिए था। नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के साथ हस्ताक्षरित दूसरा समझौता ज्ञापन बस्तर क्षेत्र के आदिवासी युवाओं को सीखने, विकास और प्रगति के अवसर प्रदान करने के लिए किया गया।
सेल के निदेशक अतुल श्रीवास्तव, सीईओ, बीएसपी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशकों, मुख्य महाप्रबंधकों और भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों, डॉ.रजत मूना, निदेशक, आईआईटी-भिलाई, स्वामी व्याप्तानंद सचिव व रामकृष्ण मिशन, नारायणपुर एवं स्वामी महेशानंद, प्रिंसिपल, आरकेएम-आईटीआई की उपस्थिति में दोनों समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
आईआईटी-भिलाई ने भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ जो समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, उसके भाग के रूप में, आईआईटी-भिलाई अपने फैकल्टी और स्टॉफ मेम्बर्स को संयुक्त अनुसंधान और विकास गतिविधियों के क्षेत्रों में अपनी सेवाएंँ प्रदान करेगा, जिसमें नवाचार और रचनात्मकता से संबंधित, स्टील मेकिंग के क्षेत्रों में संयुक्त अन्वेषण, मैन्यूफेक्चरिंग, फेब्रीकेशन प्रक्रियाएँ, सूचना प्रौद्योगिकी आदि शमिल हैं। इसके साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र की विभिन्न उत्पादन प्रक्रियाओं में तकनीकी समस्याओं का निवारण किया जायेगा। बीएसपी, बीटेक/एमटेक विद्यार्थियों और रिसर्च स्कॉलर्स को इंटर्नशिप/प्रोजेक्ट-वर्क के अवसर प्रदान करेगा।
एमओयू के भाग के रूप में, बीएसपी ने रामकृष्ण मिशन, नारायणपुर आईटीआई के साथ हस्ताक्षर किए। आरकेएम-आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान दल्ली-राजहरा माइंस और बीएसपी का भ्रमण करने की अनुमति दी जाएगी। बीएसपी आईटीआई पास आउट उम्मीदवारों को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करेगा, विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न टे्रडों के लिए उद्योग विशेषज्ञों/अतिथि व्याख्याताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा, प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवारों के प्रेक्टिकल ज्ञान को बढ़ाने के लिए प्रदर्शन हेतु अनुपयोगी सामग्रियाँं प्रदान की जायेगी, काउंसलिंग सत्रों के आयोजन के माध्यम से रोजगार मेला व प्लेसमेंट अभियान के दौरान व इससे पूर्व उम्मीदवारों को कार्यकौशल की माँग के अनुसार स्किल्स व सॉफ्ट स्किल्स में मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। संस्थान में औद्योगिक क्लस्टर के माध्यम से व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोग/गति प्रदान करना और दल्ली-राजहरा के आसपास संस्थान में उम्मीदवारों के प्रशिक्षण की समीक्षा व संशोधन करके भिलाई में नए कार्यक्रमों से रूबरू कराया जायेगा।