भिलाईनगर। विगत 7 दिनों से टी एन्ड डी विभाग के फरहत कंट्रक्शन के अंतर्गत कार्यरत 140 ठेका श्रमिक बोनस व अन्य मांँगों को लेकर हड़ताल पर थे 7 दिनों तक मुर्गा चौक में हड़ताल कर रहे श्रमिकों ने हर स्तर पर शिकायत की किन्तु कोई सकारात्मक व ठोस निर्णय नही निकला जिसके पस्चात सभी ठेका श्रमिकों ने हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू के कार्यालय पहुंँचे सारी शिकायतें लिखित में करते हुए निराकरण की मांँग की।
ठेका यूनियन सीटू के पदाधिकारी योगेश सोनी व जमील अहमद ठेका श्रमिकों के संग आईआर विभाग के महाप्रबंधक सूरज सोनी से मुलाकात की एवं श्रमिकों की बोनस व अन्य समस्याअंों को रखा गया तब महाप्रबन्धक सोनी ने साफ तौर से आश्वस्त किया कि, कोई भी पेनल्टी या चार्ज ठेकेदार पर लगता है न ही श्रमिकों पर अत: कोई भी चार्ज ठेका श्रमिकों से नही वसूला जाएगा एवं वेतन पर्ची व हाजरी कार्ड आवश्यक रूप स प्रत्येक श्रमिकों को उपलब्ध करवाया जाएगा बोनस का भुगतान भी कुछ श्रमिकों के खातों में डाला गया एवं जिनका बोनस भुगतान शेष है वह भी जल्द डलवाया जा रहा है। सहमति बनने के पश्चात सभी ठेका श्रमिक द्वितीय पाली से काम पर वापस लौट गए।