भिलाईनगर। शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं की फेहरिस्त में आज एक नया नाम जुड़ गया है। जुनवानी रोड़ स्मृति नगर में हाईटेक सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का आज प्रदेश के गृह, जेल, लोकनिर्माण व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अस्पताल के शुरू होने से शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। बता दें कि हाईटेक सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल पूर्व में अपोलो बीएसआर हास्पिटल के नाम से संचालित होता था। उक्त अस्पताल को अब नए नाम के साथ आज फिर से शुरू कर दिया गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हाईटेक सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के खुलने से प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।