पावर कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिये टाईपिंग परीक्षा 6 अगस्त को

रायपुर। डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के 400 पदों पर भर्ती के लिए 6 अगस्त को कंप्यूटर के माध्यम से टाईपिंग परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ के 3 शहरों रायपुर भिलाई एवं बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कंप्यूटर टाईपिंग परीक्षा हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में पृथक-पृथक ली जाऐगी। और परीक्षार्थियों को दोनों ही भाषा की परीक्षा में अलग-अलग उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इस परीक्षा में लगभग 2400 चिन्हित उम्मीदवार शामिल होंगे। जो पूर्व में आयोजित लिखित परीक्षा में मेरिट के अंकों के आधार पर चिन्हित किए गए हैं।
टाईपिंग परीक्षा हेतु चिन्हित उम्मीदवारों को उनके ई-मेल पर ई-एडमिट कार्ड प्रेषित किए जा रहे है। इसके अतिरिक्त पॉवर कंपनी की वेबसाइट पर एक लिंक उपलब्ध कराया गया है, जिससे उम्मीदवार अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा के दो दिवस पूर्व दिनांक 04.08.2022 को पॉवर कंपनी के डंगनिया रायपुर एवं तिफरा बिलासपुर स्थित कार्यालयों में स्थापित सहायता केन्द्रों से भी ई-एडमिट कार्ड के संबंध में सहयोग लिया जा सकता है। उम्मीदवार को ई प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति ,दो पोस्ट पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लेकर आना है तथा विभागीय उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी कर्मचारी पहचान पत्र लेकर लिखित परीक्षा आयोजित केंद्र में आना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *