रायपुर। रायपुर रेल मंडल के सिलयारीझ्रमांढर स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक कमाक 406 (किमी.807/07-09 अप लाईन) तरेसर गेट पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य 1 अगस्त को रात्रि 9 बजे से आगामी आदेश तक जो कि सामान्यत: 3 अगस्त को सुबह 6 बजे तक समपार फाटक पर सड़क आवागमन बंद रहेगा। समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं।