भिलाईनगर। भारत सरकार के पेटेंट ऑफिस से प्राप्त पेटेंट प्रमाणपत्र के मिलते ही भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी डॉ.राजकिशोर चौधरी एवं नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रायपुर के डॉ.परमेश कुमार चौधरी के कार्यलय में खुशी की लहर दौड़ गई। विदित हो कि, डॉ.राजकिशोर चौधरी भिलाई इस्पात संयंत्र के लुब्रीकेशन विभाग में प्रबंधक के पद पर कार्यरत् हैं और डॉ.परमेश कुमार चौधरी एनआईटी, रायपुर में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।
चौधरी द्वय द्वारा सिस्टम एंड मेथड फॉर ट्रिटिंग कोकिंग वेस्ट वॉटर नामक आविष्कार के लिए पेटेंट अधिनियम 1970 के तहत पेटेंट क्रमाँक-326392 जारी किया गया। जो 16 अगस्त, 2016 से 20 वर्ष की अवधि के लिए लागू रहेगा। चौधरी के इस उपलब्धि पर संयंत्र बिरादरी ने उन्हें बधाई दी।