भिलाईनगर। थाना अण्डा के अपराध क्रमांक 149/2019 धारा 302 भादवि में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड को सुलझाने में विशेष योगदान देने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को अजय कुमार यादव भा.पु.से. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया हैं तथा सभागार में रोहित झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्लू, प्रवीर चन्द्र तिवारी उप पुलिस अधीक्षक क्राईम की उपस्थिति में डॉ.अनुपमा मेश्राम एस.एस.ओ एफ एस एल यूनिट दुर्ग, निरीक्षक राजेश झा थाना अण्डा, निरीक्षक गौरव तिवारी सायबर सेल, प्रधान आरक्षक राजकुमार दिवाकर रानीतराई, आरक्षक बहुर सिंह नेताम रक्षित केन्द्र दुर्ग, आरक्षक चालक देवेन्द्र कुमार साहू रक्षित केन्द्र दुर्ग, आरक्षक राजकुमार चन्द्रा उतई, आरक्षक नोमेश कुमार ठाकुर रक्षित केन्द्र दुर्ग, आरक्षक नीरज लीम्बू अण्डा, आरक्षक जूगनू सिंह एवं उपेन्द्र यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया हैं।