भिलाईनगर। अखिल भारतीय उडिय़ा समाज ने 8 दिसंबर को दिल्ली में यूथ आइकन अवार्ड से सम्मानित तरूण निहाल जी का भव्य स्वागत किया गया।
विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय उडिय़ा समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र नाग ने कहा कि, देश भर से आते प्रतिनिधियों में अपनी दक्षता और प्रवीणता से चयनित होकर अवार्ड प्राप्त करना बहुत बड़ी उपलब्धि है तरूण निहाल ने समाज को गौरवान्वित किया है। समाज के अध्यक्ष केदारनाथ महानंद ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि, अब हमारा समाज जाग चुका है, युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोडऩे में सफल हो रहे हैं। समाज के युवा अब शिक्षा और नशा मुक्ति पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। आभार प्रदर्शन मंडल के महामंत्री किशोर तांडी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मांँ बस्त्रेण जी के मूर्ति पर पूजा अर्चना व माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात तरूण निहाल को शाल श्रीफल भेंटकर और फूल माला से सम्मानित किया गया।