निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण पर शिकंजा कसने गठित हुई टीम

भिलाईनगर। निगम अब अवैध निर्माण से संबंधित कार्य करने वालों पर सख्त कार्यवाही करेगी। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सभी जोन के लिए दल का गठन कर दिया है। निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण, अप्राधिकृत भूमि विकास, अप्राधिकृत संनिर्माण की रोकथाम करने गठित दल निरीक्षण कर हटाने की कार्रवाई करेंगे। कार्यवाही में तोडफ़ोड़ दस्ता की टीम भी शामिल रहेगी जो अपने पूरे दस्ते के साथ उपलब्ध रहकर कार्रवाई को अंजाम देंगे। जिलाधीश के आदेश का पालन करते हुए नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत सभी जोन में अवैध निर्माण, अप्राधिकृत भूमि विकास, अप्राधिकृत संनिर्माण को हटाए जाने हेतु संयुक्त टीम का गठन सभी जोनकिया गया है। टीम में जोन आयुक्त संबंधित जोन कार्यालय, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंताए, सहायक राजस्व अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी तथा सभी विभागों के संबंधित जोन कार्यालय कर्मी होगे। प्रत्येक जोन के लिए गठित टीम अवैध निर्माण, अप्राधिकृत भूमि विकास, अप्राधिकृत संनिर्माण को रोके जाने नियमित रूप से स्थल निरीक्षण के दौरान स्थल चिन्हित करने का कार्य करेंगे। चिन्हित स्थल पर जोन के आयुक्त निगम भिलाई के उपायुक्त भवन निर्माण अधिकारी के निर्देश पर नियमित रूप से ऐसे अवैध निर्माण पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। जिससे भिलाई निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके। ऐसे निर्माण विकास पर कार्यवाही हेतु जे.सी.बी. व डम्फर जैसे आवश्यक साधन एवं वाहन की व्यवस्था जोन स्तर पर की जाएगी।
विशेष परिस्थितियों में अतिरिक्त आवश्यक वाहनों के लिए वाहन शाखा से समन्वय कर मांग की जा सकेगी। निगम के तोडफ़ोड़ दस्ता प्रभारी जोन स्तर से की जाने वाली कार्यवाही में अपने पूरे दस्ते के साथ उपलब्ध रहकर कार्यवाही संपादित करेंगे। जोन द्वारा की गई कार्यवाही से संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से उपायुक्त के माध्यम आयुक्त कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा। आदेश का पालन नहीं करने वालों पर कठोर कार्यवाही भी किया जाएगा। आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने किया सफाई व्यवस्था निरीक्षण, सफाई में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *