देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

भिलाईनगर। आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा विशेष सावधानी बरतते हुए सूचना तंत्र को मजूबत करने, अवैध हथियार एवं अवैध शराब के कारोबार पर निगाह रखने के लिए राजपत्र अधिकारियों की तथा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पथरिया ढाबा नंदिनी के पास अवैध रूप से पिस्टल व कारतूस रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक तराशने की सूचना मुखबिर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले को मिली। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी नंदिनी जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक जी. रवि एवं अलाउद्दीन शेख की टीम ने मौके पर पहुंचकर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम बाबू सिंह 22 वर्ष, केएलसी खुर्सीपार निवासी बताया। आरोपी के कब्जे से एक 9.00 एमएम देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस जप्त किया। नंदिनी पुलिस ने धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *